पटना में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू यादव द्वारा किए गए बयान को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा महिलाओं का सम्मान करते आए हैं और उनके बयान का संदर्भ कुछ और था. मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि लालू यादव का उद्देश्य सरकार के बारे में था, न कि महिलाओं के सम्मान को लेकर कोई आपत्ति. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं का अपमान विधानमंडल में करते हैं, वही अब महिला सम्मान की बात करेंगे. मृत्युंजय तिवारी ने यह भी जोड़ा कि इस मामले में सबने देखा है कि महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार हुआ था.