कर्नाटका के बेंगलुरु में एक निजी कंपनी के 34 वर्षीय डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. उनके आत्महत्या नोट में उनकी पत्नी, ससुरालवालों और एक जज पर आत्महत्या के लिए उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. मृतक के पिता पवन कुमार ने कहा कि "अतुल ने हमें बताया था कि मध्यस्थता अदालत में लोग न तो कानून के अनुसार काम करते हैं, न ही सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक. उसे बार-बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता था. पत्नी द्वारा झूठे आरोप लगाए जाते थे, और वह शायद इससे परेशान हो गया था, लेकिन कभी हमें महसूस नहीं होने दिया." उन्होंने बताया कि मृतक ने घटना से पहले उनके छोटे बेटे को एक मेल भेजा था.