बेंगलुरु (कर्नाटका) में 34 वर्षीय डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. उनके सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी, उसके परिवार और एक जज पर आत्महत्या के लिए उकसाने, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस दुखद घटना ने उनकी मां को पूरी तरह से तोड़ दिया है, और वह अपने बेटे के दर्द को समझने में असमर्थ हैं. अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार ने कहा कि उनके बेटे को कोर्ट और पत्नी के उत्पीड़न से भारी तनाव था, जिसके कारण यह घटना घटी. इस दुखद घटना ने परिवार के सभी सदस्यों को झकझोर कर रख दिया है.