पटना: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना हमारा हक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहारी बोझ नहीं है, बल्कि बोझ उठाता है. बिहार विधान मंडल ने सर्वसम्मति से यह मांग की है और जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी इसे स्वीकार किया है. रुपौली उपचुनाव में जेडीयू की हार पर नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए घटक दलों को समीक्षा करनी चाहिए कि कहां चूक हुई. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक स्वास्थ्य मुंबई जाने के लिए ठीक रहता है.