हजारीबाग की इचाक प्रखंड में हाथियों का झुंड काफी उत्पात मचाता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि हाथी 12 से 13 की संख्या में टाटीझरिया प्रखंड के जंगल के रास्ते इचाक प्रखंड पहुंचे. जहां कई एकड़ फसलों को रौंदते हुए कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. साथ ही घरों में रखें अनाज को भी चट कर गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसके बारे में सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के रूट को बदलने की कोशिश कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों से हाथियों के सामने न जाने की भी अपील की. वन कर्मी ने बताया कि ग्रामीण झुंड बनाकर हाथियों के सामने जाने से हाथी और भी उत्तेजित हो सकते हैं और काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है. साथ ही साथ कहा है कि हर बार हाथी का आतंक कुछ-कुछ दिनों पर देखने को मिलता है. जिस पर वन विभाग को लगाम लगाने की जरूरत है, ताकि हमारा फसल बच सके और हमारी गाढी कमाई न डूब जाए.