उपराष्ट्रपति के स्वागत में धनबाद पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास पर चल रहा आयकर विभाग की छापेमारी पूरी होने के बाद और आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे धीरज साहू के पिताजी भी पूर्व सांसद रह चुके हैं और 100 वर्ष पुराना उनका कारोबार है जांच के बाद ही पता चल जाएगा कि क्या और पैसा कहां से आया है. भाजपा केंद्र सरकार के अधीन इनकम टैक्स विभाग है. वहीं धनबाद में चल रहा है सदर अस्पताल में वित्तीय अधिकार देने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी कमी जिले के अस्पताल में नहीं है. चाहे वह दवा हो या फिर और कोई भी चीज.