बक्सर के रास्ते यूपी में जाने वाले बालू ट्रकों का जांच करने रात्रि में बक्सर डीएम सड़क पर उतरे तो अवैध बालू ढोने वाले ट्रक चालको के बीच हड़कम्प मच गया. डीएम द्वारा बालू ट्रकों की जांच करने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन फानन में जिला परिवहन पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर ट्रकों की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि डीएम अंशुल अग्रवाल अचानक ओवरलोड और अवैध तरीके से रोहतास से बक्सर के रास्ते यूपी जाने वाले बालू ट्रकों की जांच करने डुमरांव पहुंचे थे. डीएम ने जांच के दौरान लगभग 20 ट्रकों को अवैध तरीके से बालू लदे ट्रकों को जब्त किया.