Lakhisarai News: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बालू माफिया को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू के अवैध धंधे को हर हाल में बंद किया जाएगा. किऊल नदी सहित अन्य नदियों से बालू निकालने पर चार महीने की रोक है. संवेदकों को 25 प्रतिशत बालू स्टॉक करने का निर्देश दिया गया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि लखीसराय सहित पूरे प्रदेश में बालू स्टॉक की जांच होगी. गड़बड़ी मिलने पर संवेदकों पर भारी जुर्माना लगेगा. जिले के एडीएम को जांच का प्रभार मिला है और उन्हें दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू माफियागिरी खत्म करना सरकार का एकमात्र लक्ष्य है.