बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली पुनर्परीक्षा (TRE 3) 19, 20, और 21 जुलाई को एकल पाली में तथा 22 जुलाई को दो पाली में आयोजित करेगा. परीक्षा का समय 12 से 2:30 बजे और 9:30 से 12 बजे एवं 2:30 से 5 बजे तक होगा. बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने जी मीडिया संवाददाता रजनीश से विशेष बातचीत में बताया कि प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक तकनीक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रश्नपत्र मल्टीपल सेट में तैयार किए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. इस बार परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड में अंकित बारकोड की स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. बीपीएससी ने आगे की परीक्षाओं में कुछ सरप्राइज फीचर्स भी शामिल किए हैं. प्रश्नपत्र अलग-अलग प्रेस में छपवाए जाएंगे और ट्रांसपोर्टेशन से लेकर रैपिंग और पैकिंग तक सभी में खास एहतियात बरती जाएगी.