बिहार में शिक्षक बहाली के तीसरे फेज की घोषणा हो चुकी है. बीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी और होली से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. टीआरई 3 अगस्त में होने की संभावना थी लेकिन अब परीक्षा मार्च महीने में ही ली जाएगी. जबकि टीआरई 4 अगस्त माह में लिया जायेगा. टीआरई 2 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा और टीआरई 3 में यह छात्रों के लिए अच्छा मौका होगा. वहीं, उन्होंने सीटों की संभावित संख्या बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. अतुल प्रसाद ने कहा कि कटऑफ छात्रों की तैयारी पर निर्भर करता है. क्योंकि इससे पहले जिस आधार पर प्रश्न पूछे जाते थे उसी के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयारी कराई जाती थी. टीआरई 2 में कटऑफ काफी ऊंची गई थी, इसके पीछे का कारण छात्रों की अच्छी तैयारी थी.