Ayodhya Railway Station: भव्य राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या तैयार हो गई है. भारतीय रेलवे ने अयोध्या के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली है. अयोध्या रेलवे स्टेशन को तीर्थयात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अयोध्या रेलवे स्टेशन हिंदू परंपरा और संस्कृति का प्रतिबिंब होगा. निर्माण कार्य के चरण 1 में रेलवे स्टेशन की संचालन क्षमता 50-60 हजार लोगों की होगी. प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.