Unnao Bihar to Delhi Bus Accident: बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी. जिसके बाद इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें से 7 लोग बिहार के है.
Trending Photos
शिवहर: Unnao Bihar to Delhi Bus Accident: उत्तरप्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार (10 जुलाई) को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर है. वहीं इन मृतकों में बिहार के 7 लोग शामिल है.
करीब 05 बजकर 15 मिनट पर थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कि.मी. सं0 247 पर डबल डेकर बस संख्या UP95 T 4720, जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से दूध से भरे टैंकर संख्या UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी. जिसमें 18 लोगों की मृत्यु हो गई है. घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ एवं अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद है.
मृतकों का विवरण-
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बशीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बशीर निवासी उपरोक्त
अन्य 04 अज्ञात
इनपुट- पंकज कुमार
यह भी पढ़ें- Rajgir Cyclopean Wall: चीन की दीवार से भी पुरानी है राजगीर साइक्लोपियन वॉल, अनदेखी के कारण खो रही अस्तित्व!