Ranchi Accident: राजधानी रांची में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Trending Photos
Ranchi Accident News: राजधानी रांची से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें घायल चालक की मौत हो गई है. यह घटना धुर्वा शालीमार बाजार के पास की है, जहां स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई, गाड़ियों के बीच का टकराव इतना भयानक था कि घटना में घायल चालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रांची के डोरंडा निवासी है, जिसका नाम इमरान आलम है. मृतक इमरान आलम पिछले पांच वर्षों से लगातार स्कूल की गाड़ी चलाता था. मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में मुआवजा की मांग की है.
यह भी पढ़ें:नीलम गिरी भोजपुरी की रश्मिका मंदाना? निरहुआ संग नेपाल में उड़ा रहीं गर्दा, देखिए तस्वीरें
इलाज के दौरान चालक की मौत
वहीं, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्कूल वैन स्कॉर्पियो को टक्कर मारते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क मोड़ में स्कूल वैन की जोरदार टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान घायल चालक की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:'बिहारी रशियन गर्ल', कोमल सिंह की ये तस्वीरें खुद कर रही साबित!
घटना के बाद मृत चालक के परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इनपुट - कामरान जलीली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!