'अनंत सिंह सरकार से ज्यादा ताकतवर...', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया पुरजोर समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615493

'अनंत सिंह सरकार से ज्यादा ताकतवर...', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया पुरजोर समर्थन

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अनंत सिंह सरकार से ज्यादा ताकतवर हैं और पंचायत के माध्यम से विवादों को सुलझाते हैं. मोकामा में हुई फायरिंग की घटना के बाद अनंत सिंह का समर्थन करते हुए जीतन राम मांझी ने इसे पंचायत का हिस्सा बताया.

Jitan Ram Manjhi strongly supported Anant Singh

पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मोकामा में हुए फायरिंग मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह सरकार से ज्यादा ताकतवर हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी मसले को लेकर अनंत सिंह के पास पहुंचता है तो वह उसे पंचायत बुलाकर पूरे मामले की सुनवाई करते हैं और विवाद को हल करते हैं. 

मोकामा में हाल ही में हुए फायरिंग के मामले में जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि, 'अनंत सिंह की कोई गलती नहीं है और वह फैसले के लिए गए थे. जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि गांवों में आज भी जब कोई विवाद होता है तो लोग पंचायतों के पास जाते हैं. यदि कोई पंचायत में जाता है और उस पर हमला होता है, तो क्या जवाबी कार्रवाई नहीं की जाएगी? कोई गोली चला देगा तो जवाब में गोली नहीं चलाएगा क्या ? कोई चुप रहेगा क्या ? यह वही काम था जो अनंत सिंह ने किया.' जीतन राम मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधी अनंत सिंह के खिलाफ मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं. 

मोकामा में बुधवार को हुई गोलीबारी में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए थे. यह घटना पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में हुई थी. फायरिंग के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोनू और मोनू के समर्थकों ने अनंत सिंह के समर्थकों पर हमला किया. एफआईआर दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने गोलीबारी करने वाले सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.

अनंत सिंह ने बताया कि नौरंगा गांव के कुछ गरीब लोगों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि कुछ दबंगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया और उनके घरों पर ताले लगा दिए थे. अनंत सिंह ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ गांव गए और ताले खोलने का प्रयास किया. जब वह वहां पहुंचे, तो सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद उनके समर्थकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

ये भी पढें- बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news