Bihar MLC By-Election: बिहार में एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. जदयू ने शेखपुरा के रहने वाले जदयू के ललन प्रसाद (Lalan Prasad JDU) को एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
Trending Photos
पटनाः Bihar MLC By-Election: बिहार में एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. जदयू ने शेखपुरा के रहने वाले जदयू के ललन प्रसाद (Lalan Prasad JDU) को एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में उतारा है. विधान परिषद उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 13 जनवरी तक चलेगी. सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई विधान परिषद की एक सीट NDA में JDU के खाते में आई है.
बता दें कि ललन प्रसाद बेहद अति पिछड़ा समाज के धानुक जाति से आते हैं. ललन सिंह को समता पार्टी के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी भी माने जाते है. ललन सिंह का नाम घोषित करने के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ-साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. ललन सिंह काफी लंबे समय से जदयू पार्टी से जुड़े हुए हैं. ललन सिंह छात्र जीवन से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजनीति करते आए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में आज रात लुढ़केगा पारा, 20 जिलों में अलर्ट जारी, कोहरे से बढ़ेगा ठंड का कहर
गौरतलब हो कि ललन प्रसाद घाट कुसुंबा प्रखंड के साल 2001 से 2005 तक जदयू के अध्यक्ष रहे है. शेखपुरा में 2009 से 2013 तक जदयू के जिला उपाध्यक्ष रहे है. इसके साथ ही स्थावां के विधानसभा प्रभारी का दायित्व भी जदयू पार्टी ने ललन सिंह को सौंपा था. ललन सिंह शेखपुरा में पार्टी और संगठन विस्तार के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं. ललन सिंह ने हमेशा से पूरे विश्वास के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी और संगठन के लिए काम किया है. वे 3 बार जिला पार्षद भी रह चुके है. ललन सिंह की छवि एक बेदाग नेता के रूप में बनी हुई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!