Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस ने कारोबार में मिले इनपुट के आधार पर पहली बार अफीम कारोबार से जुड़े आपूर्तिकर्ता, खरीदार और मध्यस्थ को पकड़ा है. कुल पांच लोग पकड़े गए हैं और इनके पास से एक लाख नगद, एक कार, मोटरसाइकिल जब्त किया गया.
Trending Photos
हजारीबाग: Hazaribagh News: झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने कारोबार में मिले इनपुट के आधार पर पहली बार अफीम कारोबार से जुड़े आपूर्तिकर्ता, खरीदार और मध्यस्थ को पकड़ा है. कुल पांच लोग पकड़े गए हैं और इनके पास से एक लाख नगद, एक कार, मोटरसाइकिल जब्त किया गया. मौके से सात सौ ग्राम अफीम बरामद किया गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कारोबारी बैजनाथ पूरे टीम में मध्यस्थ की भूमिका में है और वह उत्तर प्रदेश में अफीम मामले में जेल जा चुका है. जेल में ही बैजनाथ की दोस्ती उत्तर प्रदेश से आए तस्कर जो शाहजहांपुर के है उनसे हुई थी. बैजनाथ के बुलावे पर ही तस्कर हजारीबाग आए थे और अफीम खरीदने के दौरान पकड़े गए.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Meeting: अब रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर होगी डीजीपी की नियुक्ति
अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क में कुछ लोग मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले है. सूचना का सत्यापन हेतु एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल न-जे एच 13 बी 9829 को रोका गया तो मोटरसाइकिल चालक भागने लगा.
भागने के क्रम में मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया गया और मोटरसाइकिल की डिक्की जांच की गई तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की में एक काले रंग का प्लास्टिक में रखा हुआ 700 ग्राम अफीम और एक लाख रुपये नकद पाया गया. मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम बैजनाथ महतो बताया.
गिरफ्तार व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो बताया कि जागेश्वर दोंगी चतरा से अफीम खरीदकर आ रहे थे और उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति जिसका मोबाइल नं0-8009060839 जिसका नाम नहीं जानते है. उनसे शाहजहांपुर जेल जाने के क्रम में मुलाकात हुई थी. उनको चौपारण में उस अफीम को उपलब्ध करा देना था. मोबाइल न0-8009060839 को सत्यापन करने पर 3 व्यक्ति जो चंपारण में अफीम को लेने आ रहे थे उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे गिरफ्तार किया गया. उनका नाम अतीक अली, मो.अफनान और सनावर है. सभी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाले हैं.
इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!