Railway Track Explosion: झारखंड के साहिबगंज में उपद्रवियों ने रात के अंधेरे में उड़ाया रेलवे ट्रैक, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2456363

Railway Track Explosion: झारखंड के साहिबगंज में उपद्रवियों ने रात के अंधेरे में उड़ाया रेलवे ट्रैक, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

Jharkhand Railway Track Blast: झारखंड के साहिबगंज जिले में उपद्रवियों ने मंगलवार रात 12 बजे रेलवे लाइन पर विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया है. जिससे रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है. हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. 

झारखंड के साहिबगंज में उपद्रवियों ने रात के अंधेरे में उड़ाया रेलवे ट्रैक, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

Jharkhand Railway Track Explosion: साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित रांगा घुट्टु गांव के पास ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बीते मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उपद्रवियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया है. 

इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 40 मीटर दूर गिर गए हैं. घटना पोल संख्या 40/1 के निकट हुई, जिसके चलते रात के समय आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने भी इस धमाके की तेज आवाज सुनी. 

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप, कहां- झारखंड के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार

हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोडेड रेलगाड़ी खड़ी थी, जो ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. 

साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है, एनटीपीसी की विशेष रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां रेलवे ट्रैक टूट गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं, और संबंधित टीम भी आ रही है. हम यह देख रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण क्या हैं.

ये भी पढ़ें: Prashant Kishor Profile: कौन हैं प्रशांत किशोर? जिन्होंने रणनीतिकार से नेता तक का तय किया सफर, अब लॉन्च कर रहे अपनी पार्टी

उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे कि इसमें किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था. हमारी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी और हम मिलकर इस मामले की जांच करेंगे. यदि कोई दोषी पाया गया, तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट - आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news