WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड, सचिन, पोंटिंग और द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे
Advertisement

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के निशाने पर होंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड, सचिन, पोंटिंग और द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर सभी की निगाह एक बार फिर से विराट कोहली पर टिकी हुई है. विराट कोहली के पास इस मैच में कई बाद रिकार्ड्स बनाने का मौका होगा.

 (फाइल फोटो)

WTC final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर सभी की निगाह एक बार फिर से विराट कोहली पर टिकी हुई है. विराट कोहली के पास इस मैच में कई बाद रिकार्ड्स बनाने का मौका होगा. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में विराट कोहली कौन से बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं:  

1. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज है. उन्होंने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं. इसके अलावा सचिन ने  14 पारियों में 658 रन बनाएं हैं. विराट कोहली ने अभी तक नॉकआउट मुकाबलों में  15 पारियों में 620 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वो फाइनल मुकाबले में 112 रन बना लेते हैं तो वो नॉकआउट मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. 

2. विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  24 टेस्ट मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1979 रन निकले हैं. ऐसे में अगर कोहली 21 रन और बना लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  2000 रन बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. 

3. इसके अलावा अगर विराट कोहली फाइनल मैच में 55 रन बना लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 4945 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 6707 बनाएं हैं. 

4. इंग्लैंड में खेलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के नाम पर हैं. उन्होंने  46 मैच खेलते हुए 2646 रन बनाए हैं. अगर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रन बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने इंग्लैंड में अभी तक  56 मैच खेलते हुए 2574 रन बनाए हैं. 

Trending news