Siwan Politcs: सीवान में लोकसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. सीवान लोकसभा के चुनाव में भगवा गमछा भी काफी चर्चाओं में है. इस बार दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के समर्थक भी भगवा गमछा में दिख रहे हैं. चुनाव में हिना शहाब राजद का दामन छोड़कर बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में समर्थक हरा गमछा छोड़ अब भगवा गमछा ओढ़ लिए हैं.
सीवान लोकसभा के चुनाव में भगवा गमछा भी काफी चर्चाओं में है. इस बार दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के समर्थक भी भगवा गमछा में दिख रहे हैं.
बता दें कि चुनाव में हिना शहाब राजद का दामन छोड़कर बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में समर्थक हरा गमछा छोड़ अब भगवा गमछा ओढ़ लिए हैं.
सोमवार को हिना शहाब क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंची थीं, जहां उनके सभी समर्थक भगवा गमछा ओढ़े हुए दिखाई दिए. उनकी रैली में भी कार्यकर्ता भगवा गमछा के साथ दिखाई दिए.
इसके पूर्व हिना शहाब ने मां काली स्थान पर माता की चुनरी भी ओढ़ी थी. ऐसे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोगों को यह भी कहते सुना जा रहा है कि राजद से नाराज हिना शहाब चुनाव के बाद एनडीए का दामन थाम सकती हैं.
हिना शहाब का कहना है कि सारे रंग हमारे हैं. लोग टुकड़ों में बंटे थे. मैंने सबको एकजुट करने की ठानी है. सारे रंग, सभी धर्म के लोग उनके हैं. सभी लोग उनके साथ हैं. सीवान की जनता उनकी मालिक है. सीवान जिला जिस ओर जाएगा, आपकी हिना उस ओर जाएगी.
बता दें कि सीवान में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. सीवान में इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. हिना शहाब का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा और राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के बीच मानी जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़