11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, खतियान 1932 पर लगेगी मुहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1422557

11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, खतियान 1932 पर लगेगी मुहर

हेमंत सरकार बहुत बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाने जा रही है. इसके लिए 11 नवंबर को झारखंड सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. 

11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, खतियान 1932 पर लगेगी मुहर

रांचीः हेमंत सरकार बहुत बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाने जा रही है. इसके लिए 11 नवंबर को झारखंड सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. 11 नवंबर को होने वाली सदन की कार्यवाही में स्थानीयता से संबंधित विधेयक पारित किया जाएगा. हेमंत कैबिनेट में पहले ही 1932 का सर्वे खतियान आधारित स्थानीय नीति पर मुहर लग चुकी है. 

असली-बाहरी का होगा फैसला 
झारखंड में कौन असली झारखंडी और कौन बाहरी है? इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं. झारखंड सरकार ने 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाया है.

स्थानीयता विधेयक को किया जाएगा पेश
विशेष सत्र में 1932 का सर्वे खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंधी विधेयक पेश किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस विधेयक पर चर्चा के बाद इसे पारित करने की औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद स्थानीय नीति विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन को प्रेषित किया जाएगा. 

हेमंत कैबिनेट से लग चुकी है मुहर 
इसी साल 14 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट से 1932 का सर्वे खतियान आधारित स्थानीय नीति पर मुहर लगी थी. अब हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सरकार चाहती है कि स्थानीय नीति के बहाने बड़ा सियासी दांव चला जाए. 

(इनपुट- कुमार चंदन)  

यह भी पढ़ें- ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा समन, 3 नवंबर को पूछताछ, क्या झारखंड में फिर से आएगा सियासी संकट?

Trending news