Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यू्ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने में एक तरफ जहां काजल हाथों में चूड़ियां, कानों में झुमके और आंखों में कंद अजल सजाकर सज रही हैं, वहीं खेसारी उन्हें बीच-बीच में बुलाते हैं.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत के बड़े सुपरस्टार हैं. काजल राघवानी की जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ बहुत पसंद की जाती है. हालांकि, अब दोनों स्टार एक साथ काम नहीं कर रहे हैं. खेसारी और काजल के बीच विवाद चल रहा है. खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. जबकि, आज भी दोनों स्टार (Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani) की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने एक साथ कई भोजपुरी फिल्में की हैं. एक्ट्रेस काजल राघवानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. एक्ट्रेस (Yadav and Kajal Raghwani) के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब भी स्क्रीन पर साथ नजर आते हैं तो तहलका मचा देते हैं.
इन दोनों (Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया ऐसा यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. 'लोन लेके कईली बानी फोन' एक शानदार गाना है, जो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. यह गाना फिल्म 'हम हैं हिंदुस्तानी' से लिया गया है. भोजपुरी सिनेमा म्यूजिक चैनल ने इस गाने का पूरा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है.
यह भी पढ़ें:'वो मेरे साथ गं...', भोजपुरी सिंगर का सेना से भगोड़ा घोषित जवान पर यौन शोषण का आरोप
'लोन लेके कईली बानी फोन' (Loan Leke Kaile Bani) गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और इंदु सोनाली ने साथ मिलकर गाया है. इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अविनाशा झा घांघरू थे. भोजपुरी गाना 'लोन लेके कईली बानी फोन' में हम देख सकते हैं कि काजल राघवानी नहाने के बाद तौलिया लपेटे बाथरूम से निकलती हैं और शीशे के सामने सजने-संवरने लगती हैं, क्योंकि उन्हें अपने सैंया जी खेसारी से मिलने जाना है.
यह भी पढ़ें:सेक्सटॉर्शन...डेटिंग, लड़कियों को ऐसे फंसाता था भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर, गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!