DEO रजनीकांत ने तो पूरा रायता फैला रखा है, बेतिया से लेकर समस्तीपुर और दरभंगा तक विजिलेंस ने उड़ाया गर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613594

DEO रजनीकांत ने तो पूरा रायता फैला रखा है, बेतिया से लेकर समस्तीपुर और दरभंगा तक विजिलेंस ने उड़ाया गर्दा

DEO Rajnikant Raids:बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है. विजिलेंस के टीम ने बेतिया से लेकर समस्तीपुर और दरभंगा तक रेड मारी.

DEO के घर मिला नोटों का जखीरा

DEO Rajnikant Raids: बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर आज (गुरुवार, 23 जनवरी) को विजिलेंस के टीम ने छापेमारी कार्रवाई है. बेतिया से लेकर समस्तीपुर और दरभंगा तक विजिलेंस टीम ने उनके ठिकानों पर रेड मारी. बेतिया में उनके घर से नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है. इतनी भारी मात्रा में नकदी देखकर विजिलेंस टीम के अधिकारियों की आंखें चौंधिया गईं. जानकारी के मुताबिक, दरभंगा में भी डीईओ के ठिकाने पर रेड मारी गई है. यहां उनकी पत्नी के स्कूल विजिलेंस टीम ने रेड मारी है.

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवछ घाट पर स्थित बिरला ओपेन माइंडस इंटरनेशन स्कूल में विजिलेंस ने छापा मारा है. पटना से आई 5 सदस्यीय टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. बता दें कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी बिरला ओपेन माइंडस इंटरनेशन स्कूल दरभंगा की डायरेक्टर हैं. विजिलेंस के अधिकारी स्कूल प्रबन्धक से भी पूछताछ कर रही है और कागजातों को खंगाल रही है. स्कूल प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि 5 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है. हमलोग सहयोग कर रहे हैं. कागजातों में स्कूल की ओपनिंग डेट, स्कूल में कितने कर्मी हैं, इन सभी चीजों की जानकारी ले रही है.

ये भी पढ़ें- PMCH हॉस्टल में जले हुए नोट-NEET एडमिट कार्ड मामले में बड़ा अपडेट, डॉ. अजय गिरफ्तार

बता दें कि बेतिया में डीईओ रजनीकांत के तीन ठिकानों समेत दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में भी छापेमारी हुई. रजनीकांत प्रवीण पर कई शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. हाल ही में स्कूलों में बेंच-डेस्क और समरसेबल पाइप लगाने में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. कहा जा रहा है कि मानक के विपरीत फिटिंग लगाई गई. स्कूल के प्रधान शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news