Bhojpuri Actress Neelam Giri: भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों नेपाल में आयोजित छैठो बुर्ज महोत्सव में एक साथ पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. नीलम बैगनी रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही, भारतीय लिवाज, खुले घुंघराले लंबे बाल और चेहरे पर मुस्कान के साथ नीलम की तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटो में नीलम और निरहुआ की कंपैटिबिलिटी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसके साथ ही वो अभिनेत्री के पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नीलम गिरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. लोगों को अभिनेत्री के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा फोटो और वीडियो शेयर करने वाली नीलम गिरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. नीलम के पोस्ट पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं, जिसमें एक फैन ने तो उन्हें भोजपुरी की रश्मिका मंदाना कहा.
नीलम गिरी भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने चार भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वो हैं- बाबुल, इज्जत घर, टुन-टुन और कलाकंद.
नीलम गिरी ने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, जिसमें- पवन सिंह, खेसारी यादव, प्रवेश लाल यादव और समर सिंह जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं.
नीलम गिरी ने भोजपुरी के कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इनकी खूबसूरती, एक्टिंग, डांस मूव्स और फेशियल एक्सप्रेशन के लोग दिवाने हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़