रांची में खेल गांव के रोड नंबर 5 में दिन में ही भारी जलजमाव हो गया. इसकी वजह से निचले इलाके में रहने वाले लोगों की जान आफत में आ गई. आखिरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम को उतारना पड़ा.
खेलगांव के पीछे बस्ती में रहने वाले लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. खासकर उन लोगों को जो बीमार और दिव्यांग हैं.
राजधानी रांची में हो रही भारी बारिश के बीच दशम फॉल का नजारा ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण बरसाती नदियां भी उफान पर हैं.
राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले बारिश के कारण उफान पर हैं. राजधानी के अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया है.
वहीं राजधानी रांची में हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण रांची से कुडू जाने के रास्ते में पुल भी बह गया है. जिसके चलते रांची डाल्टनगंज मार्ग बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव से पुल बह गया. वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़