दो हफ्ते में नेता प्रतिपक्ष नॉमिनेट करे झारखंड विधानसभा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2591774

दो हफ्ते में नेता प्रतिपक्ष नॉमिनेट करे झारखंड विधानसभा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें शिकायत की गई है कि झारखंड में 2020 से राज्य ​सूचना आयोग निष्क्रिय है. मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पद रिक्त है, जिससे आरटीआई की बाढ़ सी आ गई है. 

दो हफ्ते में नेता प्रतिपक्ष नॉमिनेट करे झारखंड विधानसभा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

रांची: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों पर नियुक्ति से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ अहम निर्देश दिए हैं. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि नेता प्रतिपक्ष न होने से सूचना आयोग में नियुक्ति पर निर्णय लेने वाली चयन समिति की बैठक नहीं हो पाई है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चयन समिति के सदस्य होते हैं, लेकिन फिलहाल राज्य विधानसभा में यह स्थान रिक्त है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अपने किसी निर्वाचित सदस्य को नेता विपक्ष के तौर पर नॉमिनेट करे.

READ ALSO: हाई कोर्ट जाइए, BPSC 70th CCE रद्द करने की मांग पर SC ने याचिकाकर्ताओं से कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि सूचना आयोग में नियुक्ति पर निर्णय लेने वाली सेलेक्शन कमेटी के लिए विपक्ष के नेता को नॉमिनेट करने की प्रक्रिया दो सप्ताह में पूरी हो जानी चाहिए. सेलेक्शन कमेटी इसके तुरंत बाद मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने आदेश के अनुपालन को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे तय करें कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया चार सप्ताह में शुरू हो और इस निर्देश के अनुपालन का हलफनामा दायर किया जाए. झारखंड सरकार के वकील ने दलील दी थी कि चयन समिति में अपेक्षित कोरम का अभाव था और इस वजह से झारखंड में सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां नहीं की जा सकी हैं.

READ ALSO: BPSC Protest: खान सर, रोहित सर, रमांशु सर और गुरु रहमान अब कहां हैं?

अब सरकार की ओर से कोर्ट में दाखिल पूरक हलफनामे में बताया गया है कि सूचना आयोग में नियुक्तियों के लिए जून 2024 को एक विज्ञापन दिया गया था, लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की जा सकी है. दूसरी तरफ याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि झारखंड में 2020 से राज्य सूचना आयोग निष्क्रिय है. मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त सहित कई पद रिक्त हैं. इस वजह से आरटीआई से संबंधित हजारों केस पेंडिंग हो गए हैं.

-आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news