Jharkhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड में 3 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट
Advertisement

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड में 3 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट

Jharkhand News: धनबाद में प्रत्याशी बनाई गईं अनुपमा सिंह बेरमो के मौजूदा कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी हैं. चतरा के मैदान में उतारे गए केएन त्रिपाठी डाल्टनगंज से विधायक रह चुके हैं. वह एक बार राज्य की सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड में 3 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड की तीन और सीटों के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. गोड्डा सीट पर विधायक दीपिका पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, चतरा में पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. धनबाद सीट पर अनुपमा सिंह की उम्मीदवारी घोषित की गई है. गोड्डा सीट पर प्रत्याशी बनाई गईं दीपिका पांडेय सिंह संथाल परगना की महगामा सीट की विधायक हैं. वह राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रही हैं. वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सह प्रभारी का दायित्व भी निभा रही हैं.

धनबाद में प्रत्याशी बनाई गईं अनुपमा सिंह 
धनबाद में प्रत्याशी बनाई गईं अनुपमा सिंह बेरमो के मौजूदा कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी हैं. चतरा के मैदान में उतारे गए केएन त्रिपाठी डाल्टनगंज से विधायक रह चुके हैं. वह एक बार राज्य की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. पार्टी ने अब तक कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. 

रांची सीट पर अब भी नहीं हुआ उम्मीदवारी का फैसला 
इसके पहले लोहरदगा में सुखदेव भगत, खूंटी में कालीचरण मुंडा और हजारीबाग में जयप्रकाश भाई पटेल की उम्मीदवारी घोषित की गई थी. रांची सीट पर उम्मीदवारी का फैसला अब भी नहीं हो पाया है. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के नाम पर चर्चा चल रही है.

बता दें कि कांग्रेस ने बेरमो से विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद से प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार धनबाद से कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं इस बार डाल्टेनगंज से कांग्रेस के विधायक रहे कृष्णानंद त्रिपाठी को चतरा की सीट पर प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है. साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने मनोज यादव को चतरा से प्रत्याशी बनाया था.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

ये भी पढ़िए- Jharkhand News: चंपई सोरेन ने किया दावा, कहा- झारखंड में नहीं खुलेगा एनडीए का खाता

 

Trending news