Trending Photos
रांची:India vs Bangladesh: न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. दरअसल, भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलना है. इस टूर की शुरूआत वनडे सीरीज से हो रही है औप सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. तो वहीं इस दौरे से सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था.
भारत-बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि 7 दिसंबर को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं, 10 दिसंबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर तक चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर तक ढ़ाका में खेला जाएगा.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें- Vijay Devarakonda से ED ने की 9 घंटे तक पूछताछ, एक्टर ने कहा- 'फैंस के प्यार का असर'