IND vs AUS 3rd Test Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाना था.
Trending Photos
रांची: IND vs AUS 3rd Test Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन स्टेडियम के पूरी तरह से तैयार ना होने की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैच को अब इंदौर में शिफ्ट करने का फैसला किया है. दरअसल धर्मशाला स्टेडियम में पिछले महीने नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के बाद आउटफील्ड को सुधारने का काम चल रहा था जो समय पर पूरा नहीं हो सका.
BCCI ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान में खेला गया था. जिसे भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीता था. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 मार्च से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
सोमवार सुबह बीसीसीआई ने इस पर अंतिम फैसला लेते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है. इसमें बताया गया है कि, ठंड के कारण धर्मशाला के स्टेडियम के आउटफील्ड में घास की कमी है. इस कारण मैच के दौरान समस्या हो सकती है. वहीं मैच वाले दिन तक प्रॉपर घास आने की संभावना भी नहीं है. यही कारण है कि तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से शिफ्ट करके अब इंदौर में करवाने का फैसला लिया गया है. वहीं टेस्ट में इंदौर के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर यह तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है. भारत ने यहां आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में खेला था.