मणिपुर की घटना के विरोध में रांची में मानव शृंखला तैयार, देखें पूरा अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1792618

मणिपुर की घटना के विरोध में रांची में मानव शृंखला तैयार, देखें पूरा अपडेट

एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप टिर्की ने कहा कि मानव शृंखला का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार से मणिपुर में शांति लाने और वहां महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए अनुरोध करना था.

मणिपुर की घटना के विरोध में रांची में मानव शृंखला तैयार, देखें पूरा अपडेट

रांची: हिंसा और जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के विरोध में रविवार को ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने यहां चार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई. रांची के पुरुलिया रोड स्थित सेंट मैरी कैथेड्रल में भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया.

बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं एक साथ आए और मानव श्रृंखला बनाई, जो रांची के सुजाता चौक से शुरू हुई और कांताटोली चौक के पास समाप्त हुई. ‘महिला को बचाओ’, ‘नफरत फैलाना बंद करो’ और ‘मणिपुर को न्याय दो’ जैसे संदेशों वाले पोस्टर, बैनर और पर्चे पकड़े हुए लोगों ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विरोध करने के लिए मानव शृंखला का आयोजन झारखंड यूथ क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से किया गया था. एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप टिर्की ने कहा कि मानव शृंखला का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार से मणिपुर में शांति लाने और वहां महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए अनुरोध करना था.

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़िए-  बेगूसराय में लड़की को निर्वस्त्र कर पिटाई मामले में अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

 

Trending news