‘सपना देख रहे हैं तेजस्वी...’ नीतीश के लिए राजद ने बंद किए दरवाजे तो BJP ने बता दी सच्चाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2581148

‘सपना देख रहे हैं तेजस्वी...’ नीतीश के लिए राजद ने बंद किए दरवाजे तो BJP ने बता दी सच्चाई

Bihar Politics: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगले सियासी कदम को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच तेजस्वी यादव के दरवाजे बंद वाले बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है.

संतोष सिंह

सासाराम: बिहार के सियासत में इन दिनों एक बार नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. हर तरफ ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले क्या कोई बड़ा फैसले लेने जा रहे हैं. वहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. इस बीत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है. वहीं तेजस्वी यादव के बयान के बाद अब राजनीति गरमा गई है.  

इस मामले में भाजपा कोटा के मंत्री श्रम संसाधन संतोष सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार किया है और कहा कि भगवान करे आरजेडी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो जाए. आने वाले 2025 के चुनाव में वैसे भी उनका दरवाजा एवं दुकान हमेशा के लिए बंद होने वाला है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बयान दिया है कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है. इस पर तंज करते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेर लाल का सपना देख रहे हैं. वह खुद से अपना दरवाजा बंद करते हैं तथा खोलते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar New Governor: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का पटना पहुंचे, सम्राट चौधरी ने किया स्वागत

सीएम नीतीश कुमार खुले मंच से कई बार कह चुके हैं कि गड़बड़ करने वालों के साथ अब कभी नहीं जाएंगे. दो बार गलती कर चुके हैं, अब गलती नहीं करेंगे. ऐसे में सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए तेजस्वी यादव इस तरह के बयान देते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनका दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर देगी.

इनपुट- अमरजीत यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news