Hockey World Cup 2023: ट्रॉफी के लिए भारत का 48 साल का इंतजार क्या होगा खत्म? हॉकी वर्ल्ड कप में स्पेन के खिलाफ अभियान की शुरुआत
Advertisement

Hockey World Cup 2023: ट्रॉफी के लिए भारत का 48 साल का इंतजार क्या होगा खत्म? हॉकी वर्ल्ड कप में स्पेन के खिलाफ अभियान की शुरुआत

Hockey World Cup 2023 India Vs Spain: भारतीय हॉकी टीम नए साल में आज से नया आगाज करने जा रही है. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम स्पेन से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले इस बार 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा में खेले जाएंगे.

Hockey World Cup 2023: ट्रॉफी के लिए भारत का 48 साल का इंतजार क्या होगा खत्म? हॉकी वर्ल्ड कप में स्पेन के खिलाफ अभियान की शुरुआत

रांची: Hockey World Cup 2023 India Vs Spain: भारतीय हॉकी टीम नए साल में आज से नया आगाज करने जा रही है. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम स्पेन से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले इस बार 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा में खेले जाएंगे. इस टुर्नामेंट में कुल 16 टीमें उतर रही हैं. सभी टीमों को 4-4 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप टीम को क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को क्रॉस ओवर के मैच खेलने होंगे. 

भारत और स्पेन के बीच आज मैच 
भारत और स्पेन के बीच आज शाम 7 बजे से मैच होना है. बता दें कि 1948 से लेकर अब तक दोनों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम 13 मैच जीतने में सफल रही है, जबकि स्पेन ने 11 मैच जीते हैं. जबकि छह मैच ड्रॉ रहे. वहीं 2020 के ओलंपिक गेम्स में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से बड़ी जीत हासिल की थी. टूर्नामेंट में बेल्जियम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रही है. भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने मैच से पहले कहा कि स्पेन के कम अनुभवी खिलाड़ियों से हम चिंतित नहीं है. स्पेन के अधिकर खिलाड़ियों ने 100 से कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि भारत के पास 100 से अधिक मैच खेलने वाले अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. 

भारत के पास खिताब जीतने का मौका
दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत ओडिशा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत स्पेन के खिलाफ करेगा. इसके बाद भारत को 15 जनवरी को इंग्लैंड और 20 जनवरी को वेल्स के खिलाफ भिड़ना है. कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के पास घर में वर्ल्ड कप जीतने का यह अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि भारत में खेलना हमारे लिए फायदे की स्थिति है, क्योंकि यहां दर्शक भी हमारा समर्थन करेंगे. हरमनप्रीत ने कहा कि वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हर 4 साल में यह होता है और आपको नहीं पता कि आपक भारत की ओर से कब दोबारा वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. आपको इस मौके का फायदा उठाकर भारते के लिए मैच जीतने की कोशिश करनी होगी. 

ये भी पढ़ें- KL Rahul ने मैच के बाद कहा- नहा, धोकर, खा पीकर आराम से बैटिंग करने उतरो

Trending news