Exam Special Train: टाटा और रांची से पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2301582

Exam Special Train: टाटा और रांची से पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Special Train For Students: भारतीय रेलवे ने Diploma-Certificate entrance competitive Examination में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पटना–रांची और पटना टाटा के बीच परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Exam Special Train

रांचीः Special Train For Students: भारतीय रेलवे ने Diploma-Certificate entrance competitive Examination में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पटना–रांची और पटना टाटा के बीच परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का फायदा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा. परीक्षा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन का परिचालन 22 और 23 जून को किया जाएगा. ये ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपने स्थान के लिए प्रस्थान करेगी.

रांची से चलेगी पटना स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून 2024 को रांची से 2 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी. उसी दिन 23 बजे पटना पहुचेंगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 08649 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन रांची 5.30 बजे पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 4 और साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रुकेगी

टाटा से पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 
ट्रेन सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजूडीह, पुरुलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: खुशखबरी! बिहार में मानसून ने दी दस्तक, लोगों को गर्मी से मिली राहत, आज भारी बारिश के आसार

Trending news