Trending Photos
रांची: 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. इस दौरान ED के अधिवक्ता ने कृष्णा साहा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए 7 दिनों की रिमांड के लिए इजाजत कोर्ट से मांगी. ED की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ऊर्फ काका जी की बहस सुनने के बाद ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 5 दिनों की अनुमति दी है.
अब रिमांड पर लेकर कृष्णा साहा से पूछताछ की जायेगी, हालांकि रिमांड अवधि शुक्रवार से शुरू होगी. आज के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कारागार भेजा गया है. बता दें कि ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर शाम गिरफ्तार किया था. एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था. साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में रंगा थाने में पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मंत्री-अफसर की लड़ाई सामने आई, सुशील मोदी बोले- इस्तीफा दे चंद्रशेखर
पत्थर व्यवसाई कृष्णा साहा से ED 5 दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत में ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी थी जिसे 5 दिन की मंजूरी मिली थी. बता दें कि झारखंड में एजेसिंयों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और कई मामलों मे झारखंड के अधिकारी और नेता भी एजेंसियों के निशाने पर हैं. जबकि कई अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा है. भ्राष्टाचार के मामलों पर एजेंसी अभी भी झारखंड में पूरी तत्परता के साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
(Report- Ayush kumar singh)