'नजरूल को गिरफ्तार करे चंपाई सरकार...',PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भड़की BJP
Advertisement

'नजरूल को गिरफ्तार करे चंपाई सरकार...',PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भड़की BJP

Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता नजरूल इस्लाम को गिरफ्तार किए जाने और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मंगलवार को मांग की. 

बीजेपी ने उठाई ये मांग

Ranchi: Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता नजरूल इस्लाम को गिरफ्तार किए जाने और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मंगलवार को मांग की. 

पार्टी के राज्य इकाई के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक कथित वीडियो जारी किया जिसमें झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य नजरूल इस्लाम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि चुनाव में 400 सीट जीतने के बजाय प्रधानमंत्री 400 फुट नीचे दफनाए जाएंगे. सत्तारूढ़ झामुमो ने कहा कि वह किसी नेता की ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती और अगर इस्लाम ने वास्तव में ऐसा बयान दिया है तो उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. 

बीजेपी ने उठाई ये मांग

शाहदेव ने कहा, 'हम मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से इस्लाम की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और इस मामले की जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग करते हैं. हम इस मामले में निर्वाचन आयोग के पास भी जाएंगे.' भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देखकर झामुमो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाषण के क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "आज दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है, जो हमारे देश की तरफ और हमारे देश के प्रधानमंत्री की तरफ नजर उठाकर भी देख सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता देखकर झामुमो नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर इंडी अलायंस की हार तय है, जिसकी बौखलाहट में झामुमो नेता नजरूल प्रधानमंत्री जी को जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहा है. झारखंड पुलिस अविलंब इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करे."

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news