Bihar News: सहरसा में पुलिस की छापेमारी, देशी शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, 4 कारोबारी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1982412

Bihar News: सहरसा में पुलिस की छापेमारी, देशी शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, 4 कारोबारी गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार के सहरसा सदर थाना क्षेत्र पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नदी किनारे अवैध देशी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है. मौके से पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. 

Bihar News: सहरसा में पुलिस की छापेमारी, देशी शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, 4 कारोबारी गिरफ्तार

सहरसाः Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद अवैध शराब बनाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए नदी किनारे अवैध देशी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है. 

देशी शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार
इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करते हुए पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन कारोबारियों के पास से दो देशी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित कई सारे शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. 

नदी के किनारे किया जा रहा था अवैध देशी शराब का निर्माण
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित तिलावे नदी के किनारे अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए मौके पर शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. इस दौरान मौके से चार कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश सरकार पर बरसे गिरिराज, स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी खत्म करने का लगाया आरोप

शराब बनाने वाले उपकरण पुलिस ने किए बरामद
वहीं पुलिस ने मौके से एक सौ लीटर देशी शराब के साथ कुछ विदेशी शराब भी बरामद किए हैं. इसके अलावे शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. फिलहाल सभी गिरफ्तार लोगों पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इनपुट- विशाल कुमार

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार सरकार का मुस्लिम प्रेम! अब शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल, ईद-बकरीद की छुट्टियां बढ़ीं

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान के कार्यक्रम में पहुंची LJP सांसद वीणा देवी, पशुपति पारस गुट की हैं नेता

Trending news