Bihar News: तेजस्वी के 'डीके टैक्स' कोडवर्ड पर गरमाई सियासत, नीतीश के करीबी मंत्री ने पूछा- मामा-साला टैक्स क्या था?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596814

Bihar News: तेजस्वी के 'डीके टैक्स' कोडवर्ड पर गरमाई सियासत, नीतीश के करीबी मंत्री ने पूछा- मामा-साला टैक्स क्या था?

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'डीके टैक्स' पर सियासत गरमा गई है. उनके इस बयान पर अब सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए 'मामा-साला टैक्स' का मतलब पूछा है.

अशोक चौधरी-तेजस्वी यादव

Ashok Choudhary On Tejashwi : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब कोडवर्ड के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने 'डीके टैक्स' कोडवर्ड का इस्तेमाल करके बिहार के सियासी पारे को चढ़ा दिया है. राजद नेता ने कहा कि बिहार अब डीके टैक्स से चल रहा है. नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अधिकारियों से सभी बड़े पद सिर्फ शोभा की वस्तू बनकर रह गए हैं और रिटायर हो चुके अधिकारी ही बिहार को चला रहे हैं. उनके इस आरोप पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के दिग्गज नेता और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव से पूछा कि मामा-साला टैक्स क्या था?

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के हित में जो अच्छा लगता है और जिनमें काबिलियत होती है, माननीय मुख्यमंत्री उनको अपने साथ रखते हैं. चाहे वह वर्किंग हो चाहे रिटायर्ड हों, वह मायने नहीं रखता है. वह कितने इफेक्टिव हैं, यही बात मायने रखती है. अशोक चौधरी ने आगे कहा कि जो लोग इस प्रदेश में लाठी पिलावन रैली करते थे, जो चरवाहा विद्यालय का निर्माण कर रहे थे, वो दूसरो पर क्या बोलेंगे?

ये भी पढ़ें-  कमाल, धमाल, जेल और अस्पताल... राजनीति में प्रशांत किशोर के 100 दिन का कैसा रहा सफर?

लालू शासनकाल पर तेजस्वी को घेरते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिनके राज में 113 नरसंहार हुए, जिन्होंने अपने कार्यकाल में रंगदारी से लेकर अपराध का बीज बोया, वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? अशोक चौधरी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपने मामा और साला टैक्स से बिहार को ट्रस्ट किया, वह सवाल उठा रहे हैं. कौन नहीं जानता है कि इस बिहार में साला और मामा टैक्स क्या था? जिस सरकार को इस प्रदेश की जनता ने गिराया, वही आज हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. उन चीजों से नीतीश कुमार ने निकालने का काम किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news