Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596978

Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया है. इस घटना में अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय घायल हो गए है. 

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से जोरदार हमला कर दिया है. इस घटना में अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय घायल हो गए है. यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव की है. जहां घटना के बाद किसी तरह मौके से जान बचाकर पुलिस भागी है. दरअसल मखदुमपुर अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पुलिस टीम गई हुई थी, जहां ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. 

ये भी पढ़ें: Patna Bus Fire: गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल

हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस
हमले के बाद मौके से किसी तरह पुलिस टीम जान बचाकर वहां से भागी, इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि वो हाई कोर्ट के आदेश पर गांव में अतिक्रमण हटाने गए हुए थे. जहां ग्रामीण उग्र हो गए और अचानक पुलिस को देखते ही देखते लाठी डंडे से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Good News: दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नीतीश सरकार ने जारी किए ₹245 करोड़, जल्द शुरू होगा काम

घटना में अंचलाधिकारी जख्मी
बता दें कि इस घटना में अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय के शरीर पर कई जगह चोट लगी है. वो जख्मी हो गए है. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news