PMCH में जले हुए नोट और OMR शीट मिलने पर FIR दर्ज, क्या NEET पेपर लीक के सबूत मिटाने की कोशिश थी, खुलेगा राज़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596767

PMCH में जले हुए नोट और OMR शीट मिलने पर FIR दर्ज, क्या NEET पेपर लीक के सबूत मिटाने की कोशिश थी, खुलेगा राज़

Patna News: नीट पेपर लीक से लिंक को लेकर एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि अभी कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं होगा. जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.

एसपी स्वीटी सहरावत

Patna News: पीएमसीएच (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में जले हुए नोट, जली हुई ओएमआर शीट और नीट यूजी परीक्षा के जले हुए एडमिट कार्ड मिलने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही कमरे में शराब मिलने को लेकर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पीएसीएच के चाणक्य हॉस्टल के कमरे में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाया गया. उसके बाद वार्डन ने रूम की जांच कराई तो संदिग्ध सामान मिले. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. एसपी ने बताया कि कमरे से शराब की बोतल, दो लाख 75 हजार के जले हुए नोट और कई जले हुए कई दस्तावेज भी मिले थे.

उन्होंने बताया कि पीएमसीएच की ओर से बताया गया है कि अजय कुमार नाम का व्यक्ति उसमें अनधिकृत तौर पर रह रहा था. जो दस्तावेज मिले हैं, पीएमसीएच से भी उसकी भी जानकारी मांगी गई है. क्या नीट पेपर लीक से उसके तार जुड़ रहे हैं? इस पर एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि अभी कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं होगा. जब तक पूरे दस्तावेजों को वेरिफाई नहीं कर लेते कि क्या दस्तावेज हैं, क्या पुराने दस्तावेज हैं? कहां इसका इस्तेमाल किया गया था? जब तक जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल है. बता दें कि पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से जले हुए नोटों के बंडल, प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स बरामद की थीं.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों का किया अपमान, भ्रष्टाचार का बनाय

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने 500 रुपये के जले हुए नोटों के कई बंडल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा, कई छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स भी कमरे से बरामद हुई थी. पिरबहोर थाना के थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें बताया है कि यह कमरा अवैध रूप से अजय कुमार नामक एक छात्र ने कब्जा कर रखा था. अजय कुमार, PMCH का छात्र और समस्तीपुर का निवासी है. वो घटना के बाद से फरार है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news