Bihar News: समाजवादी पार्टी ने प्रशांत किशोर का समर्थन किया है. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जूही सिंह ने कहा कि बीपीएससी के छात्रों को न्याय मिलना चाहिए.
Trending Photos
Bihar News: गांधी मैदान में धरना देने के आरोप में पटना पुलिस ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया है. वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. पीके को सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन उन्होंने खुद की कानूनी पेंच फंसा लिया है. उधर पीके पर सियासी बयानबाजी भी जारी है. उन्हें भले ही बिहार के किसी दल का समर्थन ना मिला हो, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन मिला है.
राजद, जेडीयू और बीजेपी सहित तकरीबन बिहार के सभी दलों ने पीके पर छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जूही सिंह ने कहा कि बीपीएससी के छात्रों को न्याय मिलना चाहिए. वह दोबारा परीक्षा चाहते हैं, सरकार ने उनसे वादा भी किया है. वह धरने पर इसलिए बैठे हैं ताकि परीक्षा दोबारा की जाए, इस तरह के आंदोलन का कोई राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. बाकी धरना प्रदर्शन में सरकार ऐसे एक्शन लेती रहती है इससे आंदोलनकारियों को फर्क नहीं पड़ता है हम चाहते हैं कि नियुक्ति पूरी की जाएं.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने खुद की जमानत में ही लगा दिया रोड़ा, अब जाएंगे जेल?
वहीं बसपा नेता आकाश आनंद के बयान पर पलटवार करते हुए जूही सिंह ने कहा कि द्रौपदी पर टिप्पणी, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर पर टिप्पणी, आकाश आनंद को जमीन पर उतरना चाहिए. लोगों से बात करें, लोगों की समस्याओं को समझें. नेता केवल भाषण और बयान से नहीं बनते. नेता जनता के बीच काम करने से बनते हैं. वहीं रमेश बिधूड़ी द्वारा दी गई टिप्पणी पर बोलते हुए जूही सिंह ने कहा कि यह बेहद ही गलत टिप्पणी है. महिलाओं पर जो भी व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी करता है और जनप्रतिनिधि बनना चाहता है, तो महिलाओं को उनको कोई वोट नहीं देना चाहिए. यह एक तरह का माइंडसेट है और क्या आपके पास कोई और मुद्दे नहीं हैं? क्या आप किसी महिला को माध्यम बनाकर टिप्पणी कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें- 43 लोग डिटेन, 30 गाडी सीज, वैनिटी वैन भी जब्त, पीके की गिरफ्तारी पर DM ने दी जानकारी
राहुल गांधी ने कहा है कि निजीकरण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी नहीं देता, इस पर बोलते हुए जूही सिंह ने कहा कि शिक्षा में हमारा बजट बेहद कम है. शिक्षा पर बजट बढ़ाने के लिए निरंतर कहा जा रहा है खर्च भी नहीं हो पाता है निजीकरण होगा तो शिक्षा ही खत्म हो जाएगी जो भाजपा चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि महंगे स्कूलों में हमारे गांव के बच्चे कहां जा पाएंगे. हमारी न्यूनतम आमदनी इतनी कम है. ऐसे में सरकार को स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है. सरकारी स्कूलों में अध्यापक रखें, उनके मापदंड बढ़ाएं, निजी स्कूलों में पढ़ने से ही क्या केवल बच्चा बुद्धिमान हो जाता है, बहुत सारे लोग जो आज उच्च पदों पर हैं वह सरकारी स्कूलों से पढ़कर वहां पहुंचे हैं. सरकार को सोचना चाहिए कि वह सत्ता में क्यों आई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!