Bihar Politics: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह का बचाव किया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने खुलकर उनकी बातों का समर्थन किया है.
Trending Photos
Lalan Singh Statement Politics: बिहार के मुसलमानों पर जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में मंत्री ललन सिंह के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. आरजेडी इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लपेटने में जुटी है. वहीं बीजेपी खुलकर ललन सिंह का समर्थन कर रही है. अब जेडीयू ने विपक्ष पर पलटवार किया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ललन सिंह के बयान को गलत तरीके से परोसा गया है, जबकि उनका कहना अलग है. इस दौरान अशोक चौधरी ने भी ललन सिंह की बात का ही समर्थन करते हुए कहा कि यह सच है कि अल्पसंख्यक जिस तरह से जेडीयू से पहले जुड़े थे, वैसे अब जुड़े नहीं है. जेडीयू नेता ने कहा कि मुसलमानों को इस पर विचार करने की जरूरत है.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ललन सिंह जी ने सही कहा है. सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम किया है. उतना किसी ने नहीं किया. सीएम ने उनके स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा की चिंता की है, फिर भी वो जेडीयू से नही जुडते हैं. बीजेपी से नही जुडते हैं. एनडीए से नही जुडते हैं. अरविंद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने उनके विकास के लिए बहुत काम किया है. वहीं जो लोग उन्हें बहकाने का और अशिक्षित रखने का काम करते हैं, वो उन्हीं के साथ जुड़ते हैं. बीजेपी प्रवक्ता का निशाना आरजेडी की ओर था. उधर आरजेडी प्रवक्ता अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ललन सिंह बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. उनका बीजेपी प्रेम साफ झलक रहा हैं.
ये भी पढ़ें- मुसलमान JDU को वोट देते तो RJD सबसे बड़ी पार्टी कैसे होती? ललन सिंह के बयान का सच
उन्होंने कहा कि जेडीयू भी अब बीजेपी के आगे नतमस्तक है और बीजेपी के हर मुद्दे पर सुर में सुर मिला रही है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक को उन्हें वोट देना भी नहीं चाहिए. वे उनके विरोध का काम करते हैं. बीजेपी के मंत्री खुलेआम गलतबयानी करते हैं और जेडीयू समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे रहते हैं. कांग्रेस के शकील अहमद खान ने इस मामले में कहा कि ललन सिंह लालची आदमी हैं और अपने फायदे के लिए सत्ता के साथ वाला बयान देते हैं. उनके बयान की कोई वैल्यू नहीं है. जब साथ थे तो लालू जी के कसीदे गढ़ते थे अब गाली देते हैं. बता दें कि ललन सिंह ने कहा था कि अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं, जबकि उनके लिए मुख्यमंत्री ने इतना कुछ किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!