Bihar Today's Weather: बिहार में अब ठंड दस्तक दे चुका है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसका असर शनिवार से ही दिखने लगा है. राज्य में रात के समय तापमान में भारी गिरावट के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. इन दिनों रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के पास है. जबकि दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.
इसलिए शाम ढलते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है. वहीं, सुबह और रात के समय कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. रात के समय सड़क पर वाहन चालकों को बड़े ही सावधानी के साथ धीमी गति में गाड़ी चालाना पड़ता है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में राज्य के सभी हिस्सों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लोगों को अत्यधिक ठिठुरन वाली ठंड महसूस होगी.
बिहार में दूसरे राज्यों के अपेक्षा ठंड पर रही है, लेकिन अभी भी राज्य में सामान्य ठंड जितनी पड़नी चाहिए उससे कम ही पड़ रही है. नवंबर खत्म होने को है, लेकिन ठिठुरन भरी ठंड ने राज्य में दस्तक नहीं दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. पटना का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
भागलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, बक्सर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के तापमान में अगले 3 दिनों तक कुछ खास बदलाव होने ही संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी, राज्य के तापमान में गिरावट आएगी.
बता दें कि कश्मीर घाटी में बर्फबारी होने की वजह से सर्द पछुआ हवाएं चल रही है. जिससे राज्य में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है, लेकिन दिन के समय आसमान साफ रहता है, तेज धूप निकलती है. इससे लोगों को ठंड के कहर का सामना नहीं करना पड़ता है.
बिहार में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. राजधानी पटना का एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है. इसलिए लोगों को जितना हो सके घर से कम ही बाहर निकलना चाहिए. जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहन कर ही निकलें. (इनपुट - सन्नी कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़