Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी का असली मतलब, आदिवासियों की पहचान मिटाने का आरोप लगाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2498349

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी का असली मतलब, आदिवासियों की पहचान मिटाने का आरोप लगाया

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी की असली मतलब बताया है. उन्होंने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है.

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को तोरपा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में तपकरा बाजार में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असम के चाय बगानों में काम करने वाले झारखंड के लाखों आदिवासियों की पहचान भारतीय जनता पार्टी ने मिटा दी. ये आदिवासी न सिर्फ वहां शोषित हो रहे हैं, बल्कि उन्हें वहां की सरकार ने आदिवासी के दर्जे से वंचित रखा है. उनकी पहचान, उनकी सभ्यता, सबकुछ खत्म की जा चुकी है. अब उसी असम प्रदेश के सीएम यहां आकर आदिवासियों का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं. ये लोग यहां के आदिवासियों को बोका और बेवकूफ समझते हैं. ये लोग चुनाव तक यहां के मेहमान हैं. इसके बाद आप इन्हें ढूंढते रह जाएंगे.

सोरेन ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी. इस पार्टी के नेताओं ने साजिश रचकर कई बार झारखंड में हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, पर विफल रहे. झारखंड की जनता ने हर बार हमारी ताकत बनकर भाजपा की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इन्होंने 20 वर्षों से झारखंड को दोनों हाथों से लूटा है. मगर अब इनकी कोई साजिश काम नहीं आएगी.

सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने मात्र पांच साल में इतने काम किए हैं कि इसकी गिनती भी भाजपा के लोग नहीं कर पाएंगे. दो साल तक कोरोना की चुनौती और उसके बाद विरोधियों की साजिशों के बीच भी हमने लंबी लकीर खींच दी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जनता विकास, अधिकार और बेहतर भविष्य के लिए एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में जब झारखंड में हेमंत सरकार बनी, तभी से भाजपा ने सरकार को अस्थिर करना शुरू कर दिया. इन परिस्थितियों में भी हेमंत सरकार ने अच्छा काम किया. कोरोना काल में मजदूरों को विमान से लाया गया. कोरोना काल में भी किसी को भूखा नहीं रहने दिया. मैं किसान का बेटा हूं. यहां के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news