Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2496236
photoDetails0hindi

Chhath Festival: इन 10 तरीके से दीजिए भोजपुरी में छठ पर्व की शुभकामनाएं

छठ पर्व बिहार समेत कई राज्यों में मनाया जाता है. भारत में खासतौर पर बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में छठ पर्व का विशेष महत्व है. वैसे इन क्षेत्र के रहने वाले पूरी दुनिया में कहीं पर भी रहे. वह छठ पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं.

1/6

भारत में खासतौर पर बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में छठ पर्व का विशेष महत्व है. वैसे इन क्षेत्र के रहने वाले पूरी दुनिया में कहीं पर भी रहे. वह छठ पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. इस साल छठ पर्व 7 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन लोग अपने आस्था के महापर्व को मनाएंगे. 

पहला और दूसरा लाजवाब

2/6
पहला और दूसरा लाजवाब

पहला तरीका है कि छठी माई से मांगऽतानी, सबके जिनगी में खुशियां आ समृद्धि आ जाव. दूसरे तरह से भी दे सकते हैं जैसे- ई छठ पूजा के दिन सेहरे उजाला आ अनगिनत खुशियां मिले.

तीसरा और चौथा अपने के लिए खास

3/6
तीसरा और चौथा अपने के लिए खास

तीसरा तरीका कुछ इस प्रकार है. जैसे सूर्य देव आ छठी माई से करेजा के आसरा बा कि सबके सुख देहें. चौथा तरीका भी जान लीजिए, सूर्य देव आ छठी माई से करेजा के आसरा बा कि सबके सुख देहें.

 

पांचवां और छठें तरीके से दीजिए बधाई

4/6
पांचवां और छठें तरीके से दीजिए बधाई

पांचवां तरीके से दीजिए बधाई और बोलिए- छठी माई से प्रार्थना बा कि हर दुख दूर होखे आ हर सपना पूरा होखे. छठवां तरीका कुछ ऐसा है-छठ पर्व पर सबके कष्ट दूर होखे आ सुख-शांति मिले.

सातवां और आठवां प्रकार

5/6
सातवां और आठवां प्रकार

छठ पर्व की बधाई सातवें तरीके से बोलिए-ई छठ पूजा आपन जीनगी में उजाला आ समृद्धि लेके आवे. आठवां प्रकार काफी अहम और खास है- छठी माई के किरपा से आपन परिवार के खुशहाल राखी.

नौवे और दसवां तरीका

6/6
नौवे और दसवां तरीका

नौवे तरीके से दीजिए अपनों को छठ पर्व की बधाई. जैसे- आदित्य भगवान आ छठी माई के किरपा से तोहरा जीवन खुशहाल होखे. दसवां तरीका खास लोगों के लिए है और इसे जरूर बोलिए- ई छठ पर्व पर आशीर्वाद मिले कि जिनगी में कबहूं अंधेरा ना होखे.