Global Investor Summit: बिहार में जुटेंगे 16 देशों के प्रतिनिधि, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2008769

Global Investor Summit: बिहार में जुटेंगे 16 देशों के प्रतिनिधि, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Global Investor Summit:  उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के आयोजन का उद्देश्य राज्य को एक आकर्षक वैश्विक निवेश स्थान के रूप में पेश करना है.

बिहार निवेशक शिखर सम्मेलन (File Photo)

Global Investor Summit: बिहार की राजधानी पटना में 13 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार से शुरू होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (Global Investor Summit) ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ में अमेरिका, ताइवान, जापान और जर्मनी समेत 16 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने कहा कि दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में अडाणी समूह, गोदरेज समूह और ब्रिटानिया जैसे प्रमुख भारतीय व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों समेत कुल 600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. 

राज्य में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के आयोजन का उद्देश्य राज्य को एक आकर्षक वैश्विक निवेश स्थान के रूप में पेश करना है. इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जैव ईंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:Bihar News: CM नीतीश ने शिवहर को दी 74 करोड़ की सौगात, रघुनाथ झा की प्रतिमा का किया

ये देश होंगे शामिल
सम्मेलन (Global Investor Summit) में भारत के अलावा अमेरिका, ताइवान, जापान, जर्मनी, सऊदी अरब, रूस, नीदरलैंड, हंगरी, बांग्लादेश, वियतनाम और उज्बेकिस्तान समेत कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Samir Kumar Mahaseth) ने कहा कि राज्य ने निवेशकों को समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने वाली नीतियां बनाई हैं. समापन (Global Investor Summit) दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शामिल होंगे.

इनपुट: भाषा

Trending news