Jharkhand Politics: झारखंड चुनाव में जीत के बाद झामुमो-कांग्रेस के लोग अराजकता फैला रहे: रवींद्र राय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532434

Jharkhand Politics: झारखंड चुनाव में जीत के बाद झामुमो-कांग्रेस के लोग अराजकता फैला रहे: रवींद्र राय

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के लोगों ने भाजपा समर्थकों के साथ-साथ मतदाताओं और आम लोगों के साथ मारपीट की है. 

 

झारखंड चुनाव में जीत के बाद झामुमो-कांग्रेस के लोग अराजकता फैला रहे: रवींद्र राय

Jharkhand Politics: रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में चुनाव परिणाम के बाद झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झामुमो और कांग्रेस के लोगों ने बरहेट, राजमहल, पाकुड़, बहरागोड़ा, जामताड़ा सहित कई स्थानों पर भाजपा समर्थकों के साथ-साथ मतदाताओं और आम लोगों के साथ मारपीट की है. कई जगहों पर हमले और उत्पाद की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि विद्वेषपूर्ण राजनीतिक हिंसा पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, अन्यथा प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता विवश होकर सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पंचनिष्ठा के सिद्धांतों में विश्वास रखती है. 

ये भी पढ़ें: Vaishali News: बिन दुल्हन लौटी बारात, थानेदार बने भाई, पुलिस वाले बने रिश्तेदार, ऐसे कराई अनोखी शादी

लोकतंत्र में टकराव और हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. लेकिन, पिछले तीन दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उससे भाजपा कार्यकर्ताओं का धैर्य टूट सकता है. अगर वे जवाब देने के लिए उतरे तो प्रदेश में स्थिति भयावह हो जाएगी.

भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव को सहज ढंग से लेती है. झारखंड में जो जनादेश आया है, उसके अनुसार हम अपनी भूमिका निभाने को तैयार हैं. जिस बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन विधायक निर्वाचित हुए हैं, वहां भाजपा के लिए काम करने वाले अल्पसंख्यक परिवारों पर हमला किया गया है. 

बहरागोड़ा में जेएमएम के विधायक समीर मोहंती के भतीजे राकेश मोहंती और उनके भांजे अभिलाष पटनायक पिछले तीन दिनों से चाकुलिया और बहरागोड़ा में उत्पात मचा रहे हैं. शंभु नाथ मलिक, मनोज पाल, मनोज अग्रवाल और सुशील अग्रवाल नामक भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों और दुकानों पर हमले किए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह जामताड़ा में मतगणना के बाद सीता सोरेन और उनकी पुत्रियों के साथ जिस तरह से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह शर्मनाक है. जामताड़ा में एक वैवाहिक समारोह में भी कांग्रेस के लोगों ने उत्पात मचाया.

ये भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने कराई जातीय जनगणना: अशोक चौधरी

भाजपा नेता ने कहा कि प्रशासन अविलंब ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई करे. सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की जो हरकतें हो रही हैं, उनपर तत्काल रोक लगाएं, अन्यथा इसके परिणाम गंभीर होंगे.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news