पटना: Nitish Kumar Vs Upendra Kushwaha Dispute: जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के बीच छिड़ी जंग को लेकर अब राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद का बयान सामने आया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ''किसी भी दल में कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहभागिता होती है, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी की संसदीय दल के अध्यक्ष हैं, जब उनकी ऐसी पीड़ा है तो सामान्य कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों पर क्या बीत रही होगी कल्पना कीजिए.''
बीजेपी में होगी उपेंद्र कुशवाहा की एंट्री?
इस सवाल के जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर वो भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. दरअसल, जेडीयू की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि कुशवाहा बीजेपी के संपर्क हैं और वो भाजपा के इशारे पर सबकुछ कर रहे हैं.
मांझी ने शराबबंदी पर उठाए सवाल?
गया में जीतनराम मांझी द्वारा शराबबंदी पर दिए गए बयान पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जहरीली शराब को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है लेकिन महागठबंधन सरकार इसमें पूरी तरह से फेल है. इसी तकलीफ को लेकर जीतनराम मांझी ऐसे बयान देते रहते हैं.
बिहार में शराबबंदी क्यों फेल?
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो जहरीली शराब के निर्माता है, उन पर प्रहार होना चाहिए और यह सब तभी संभव है जब सरकार का तंत्र ईमानदार हो लेकिन पता नहीं महागठबंधन की सरकार में सरकारी तंत्र क्यों शराब माफिया के साथ हो गया है.
दरभंगा की बैठक क्यों महत्वपूर्ण?
वहीं, दरभंगा में बीजेपी की होने वाली बैठक को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, 'कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, उसमें कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी जो 2024 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं.'
गठबंधन पर क्या कहा?
तारकिशोर प्रसाद ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आने वाले दिनों में बेहतर ढंग से भारत के लोगों की सेवा कर सकें. बिहार की जो राजनीतिक परिस्थितियां हैं उसके अनुसार बीजेपी अपने सहयोगी के साथ कैसे अच्छा प्रदर्शन करें इस पर चर्चा होगी.'