Bihar Crime: पटना में मानवता शर्मसार, 7 युवकों पर 2 युवतियों के साथ दुष्कर्म का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582444

Bihar Crime: पटना में मानवता शर्मसार, 7 युवकों पर 2 युवतियों के साथ दुष्कर्म का आरोप

Patna Rape: राजधानी पटना में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां पूर्णिया की रहने वाली दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है. ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर लेन के पास एक निजी मकान का है. 

Bihar Crime: पटना में मानवता को शर्मसार, 7 युवकों पर 2 युवतियों के साथ दुष्कर्म का आरोप

पटना: Patna Rape: राजधानी पटना में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. दो युवतियों के साथ सात युवकों के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है. विरोध करने पर युवतियों के साथ मारपीट भी की गई. किसी तरह युवतियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को अपने साथ लेकर थाना पहुंची और फिर अस्पताल भेज दिया. दोनों युवतियां पूर्णिया की रहने वाली है. 

बता दें कि ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर लेन के पास एक निजी मकान का है. जहां बीते सोमवार की देर रात गर्दनीबाग थाने के डायल 112 को सूचना मिली. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि युवतियों को एक राजीव नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कार से राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप से लेकर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर कॉलोनी में अवस्थित जयंती निवास स्थित उस किराए के कमरे में पहुंचा. 

यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों में जगी उम्मीद, कहा- आएगा पॉजिटिव परिणाम

उस मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार सोनू (काल्पनिक नाम) ने बताया कि बुधवार की देर रात कमरे से महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज आई. जिसके बाद अन्य किरायेदार बाहर निकले तो देखा कि नशे में धुत राजीव महिला का बाल पकड़ उसके साथ मारपीट कर रहा था. दूसरी महिला बीच बचाव का प्रयास कर रही थी. ऐसे में किराएदार सोनू ने महिला को बचाने का प्रयास किया. 

वहीं नशे में धुत राजीव और उसके दोस्तों ने उसे धक्का मारकर अलग कर दिया. हालांकि घटना की सूचना फोन कर डायल 112 को जानकारी दी. जिसके बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवतियों को कब्जे में लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर नशे में धुत युवक वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस दोनों युक्त को थाना लेकर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस अब फिर दर्ज कर फरार युवकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुट गई है.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news