Bihar News: पार्टी नेता की मौत की जांच के लिए बीजेपी का पैनल आज पहुंचेगा पटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1780506

Bihar News: पार्टी नेता की मौत की जांच के लिए बीजेपी का पैनल आज पहुंचेगा पटना

Vijay Kumar Singh Death: पटना में गुरुवार को कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत की जांच के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय भाजपा जांच समिति शनिवार को यहां पहुंचेगी.

Bihar News: पार्टी नेता की मौत की जांच के लिए बीजेपी का पैनल आज पहुंचेगा पटना

पटना: Vijay Kumar Singh Death: पटना में गुरुवार को कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत की जांच के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय भाजपा जांच समिति शनिवार को यहां पहुंचेगी और पुलिस कार्रवााई में घायल पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी. घायलों को पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल का पैनल उन अस्पतालों का दौरा करेगा जहां पार्टी कार्यकर्ता इलाज करा रहे हैं. सदस्य मृत पार्टी नेता के परिवार से मिलने जहानाबाद के कल्पा गांव भी जाएंगे. दौरे के बाद पैनल अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगा.

बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि विजय कुमार सिंह की मौत पुलिस लाठीचार्ज में हुई है, जबकि जिला प्रशासन और महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि मृतक पार्टी नेता लाठीचार्ज की जगह पर मौजूद नहीं थे.

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि “विजय सिंह और उनके दोस्त महेश चंद्रवंसी को दोपहर 1.19 बजे घूमते हुए पाया गया. वे जेपी चौराहे पर और छज्जूबाग रोड की ओर जा रहे थे, जबकि लाठीचार्ज दोपहर 12.55 बजे हुआ. लाठीचार्ज के 20 मिनट बाद विजय सड़क पर चल रहे थे. विजय सिंह के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. यह दिल का दौरा पड़ने का मामला हो सकता है.”

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नहीं, फिर लाठीचार्ज में उनकी मौत कैसे हो गयी. मीडिया के कुछ वर्ग इस खबर को फैला रहे हैं, वे अफवाह फैलाने में बड़का झूठा पार्टी (भाजपा) का समर्थन कर रहे हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो लाठीचार्ज का फुटेज दिखाएं जहां विजय सिंह को चोटें आईं.

सिंह ने कहा, “भाजपा नेता मिर्च पाउडर ले जा रहे थे और उन्होंने इसे डाक बंगला चौक पर एक पुलिस दल की आंखों में फेंक दिया. उसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की.”

इससे पहले, राज्य भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों के अन्य नेताओं के साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को एक ज्ञापन सौंपा और गुरुवार को हुए लाठीचार्ज और पार्टी नेता की मौत की सीबीआई जांच या पटना उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Patna: लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत पर बवाल जारी, मांझी ने की CBI जांच और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Trending news