आज चुनाव हुए तो महागठबंधन को मिलेगी इतनी सीटें, सियासी भूचाल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1599553

आज चुनाव हुए तो महागठबंधन को मिलेगी इतनी सीटें, सियासी भूचाल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने एक इंटरनल सर्वे करवाया है. इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बिहार में 40 में से 37 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी. 

आज चुनाव हुए तो महागठबंधन को मिलेगी इतनी सीटें, सियासी भूचाल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

पटनाः Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत में मचे भूचाल के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, देश भर में अभी से लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'अगर आज लोकसभा चुनाव होता है तो बिहार में 40 में से 37 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी. बाकी की 3 सीटों पर कड़ा मुकाबला होगा. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को 2024 का डर सता रहा है.'

भाजपा को है 2024 का डर: डिप्टी सीएम
सामने आया है कि तेजस्वी यादव ने एक इंटरनल सर्वे करवाया है. इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बिहार में 40 में से 37 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी.  हालांकि 3 सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की भी बात सामने आई है. तेजस्वी ने कहा कि 'भाजपा को 2024 का डर सता रहा है. जब हम लोग पहले विधानसभा चुनाव लड़े थे, तो सीटों पर फर्क सिर्फ 12 हजार वोटों का था. अब तो मुख्यमंत्री, जेडीयू और हम पार्टी हमारे साथ महागठबंधन में हैं.

एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है केंद्र सरकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि 'अगर आप वोटिंग पर्सेंटेज को देखें तो मुकाबला कहीं से नहीं है, इसलिए बेचैनी है. राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने कहा कि साढ़े चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. ये सिलसिला 2024 तक चलेगा. केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन जनता सबकुछ देख रही है.' इसके साथ ही डिप्टी सीएम के दावे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि वह भ्रम फैला रहे हैं.

 

Trending news