Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कर दिया क्लियर, किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2586729

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कर दिया क्लियर, किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा आंदोलन

Prashant Kishor: गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर ये आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है.

प्रशांत किशोर

पटना: बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लागातार प्रदर्शन हो रहा है. वहीं जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर बृहस्पतिवार से ही पटान के गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. जिसको लेकर अब उनकी जिला प्रशासन से ठन गई है. दरअसल पटना जिला प्रशासन गांधी मैदान खाली करने के लिए प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशांत किशोर गांधी मैदान खाली नहीं किया है. वहीं इस मामले में अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

वहीं इस मामले में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ADM यहां आए थे जिन्होंने मुझे कहा कि आंदोलन को वापस ले लीजिए. लेकिन मैंने उन्हें कह दिया कि मेरे लिए ये संभव नहीं है. इतने सारे अभ्यर्थियों ने मेरे उपर विश्वास किया है, हम उससे पीछे नहीं हट सकते. प्रशासन ने 29 दिसंबर को छात्रों पर लाठी चलाई. अब प्रशासन के कहने से किसी भी हालत में मैं आंदोलन वापस नहीं लूंगा.

ये भी पढ़ें- पटना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, बीपीएससी प्रदर्शन के दौरान रेल परिचालन को बाधित करने का आरोप

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बच्चों से मुख्यमंत्री सीधे मुलाकात करें. मुख्यमंत्री अपने मन से 5 छात्र चुन सकते हैं मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वे कह रहे हैं हम नहीं मिलेंगे. हम लोगों की भी ज़िद है कि उन्हें मिलना ही पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उन्हें हिम्मत है तो वो उन्हें गांधी मैदान से निकाल कर देख लें. इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को नोटिस जारी करते हुए उन्हें गांधी मैदान की जगह गर्दनीबाग में धरना देने का कहा था. जिला प्रशासन ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news